मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [ mp gk mcq ] - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 8
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2023 - [ mp gk test in hindi ] Part - 8
1. मध्यप्रदेश का संस्थापक कौन है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का संस्थापक मौर्य और उनके उत्तराधिकारी को माना जाता है ।
2. मध्य प्रदेश ( MP ) में कितने गांव है ?
Explain:- मध्य प्रदेश में वर्तमान में 53 जिले और 51,527 गांव है ।
3. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
Explain:- इंदौर मध्य प्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा शहर है ।
4. मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान कौनसा है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान पंचमणि है जिसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है ।
5. मध्यप्रदेश के वन मंत्री का क्या नाम है ?
Explain:- मध्य प्रदेश के वर्तमान बंद मंत्री विजय शाह है ।
6. मध्य प्रदेश की स्थापना कब हुई थी ?
Explain:- मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी ।
7. मध्यप्रदेश की औसत वर्षा कितनी है ?
Explain:- मध्य प्रदेश राज्य के लिए औसत वर्षा 1160 मिमी है ।
8. मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला जिला कौन सा है ?
Explain:- मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला जिला भिंड है ।
9. मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है ?
Explain:- मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद का वृक्ष है ।
10. मध्य प्रदेश में कुल कितने विधानसभा क्षेत्र है?
Explain:- मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा क्षेत्र है ।

Post a Comment