मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [ mp gk mcq ] - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 7

 

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।


मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2023 - [ mp gk test in hindi ] Part - 7



1. मध्यप्रदेश का मुख्य त्यौहार कौन सा है ?





Answer = (C) कुंभ मेला
Explain:- मध्यप्रदेश का मुख्य त्यौहार कुंभ मेला है जिसका आयोजन 12 वर्षों के बाद किया जाता है इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक इन चार जगह पर में किया जाता है ।

 

2. मध्य प्रदेश की भाषा कौन सी है ?





Answer = (A) और (B) हिंदी + सिंधी
Explain:- म.प्र की आधिकारिक भाषा हिंदी और सिंधी है इसके अलावा मध्यप्रदेश में संस्कृत, उर्दू और मराठी भी बोली जाती है ।

 

3. मध्य प्रदेश में वर्तमान में कितने जिले है ?





Answer = (C) 53
Explain:- मध्य प्रदेश में वर्तमान में 53 जिले और 10 संभाग है ।

 

4. मध्यप्रदेश का राजकीय नाटक कौन सा है ?





Answer = (A) माच (माचा)
Explain:- मध्यप्रदेश का राजकीय नाटक माच (माचा) है ।

 

5. मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी कौन सी है ?





Answer = (C) नर्मदा
Explain:- मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी नर्मदा नदी को माना जाता है जो कि अमरकंटक से निकलती है और गुजरात राज्य से होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है ।

 

6. मध्य प्रदेश उत्सव कहां मनाया जाता है ?





Answer = (A) भोपाल
Explain:- मध्यप्रदेश उत्सव भोपाल में आयोजित किया जाता है ।

 

7. मध्य प्रदेश का 53 वां जिला कौन सा है ?





Answer = (D) मऊगंज
Explain:- मऊगंज को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के 53 वहां जिले के रूप में घोषित किया है जो कि रीवा जिले की एक तहसील थी ।

 

8. मध्य प्रदेश में कुल कितने मेरे लगते हैं ?





Answer = (B) 240
Explain:- मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 227 मेले उज्जैन जिले में और 13 मेले का आयोजन होशंगाबाद जिले में किया जाता है ।

 

9. मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नदी कौन सी है ?





Answer = (A) माही
Explain:- मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नदी माही नदी है जो कि मध्य प्रदेश में 158 KM की दूरी तय करती है ।

 

10. मध्य प्रदेश का पहला जिला कौन सा है?





Answer = (D) हरदा
Explain:- मध्य प्रदेश का पहला जिला हरदा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.