मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [ mp gk mcq ] - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 9
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2023 - [ mp gk test in hindi ] Part - 9
1. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कपड़ा मिल कहा खोली गई थी ?
Explain:- मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कपड़ा मिल बुरहानपुर में खोली गई थी ।
2. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
Explain:- मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल बने थे ।
3. म.प्र में चोरल परियोजना से लाभन्वित जिला कौनसा है ?
Explain:- म.प्र में चोरल परियोजना से लाभन्वित जिला इन्दौर है ।
4. शिवाजी सागर बांध/डैम किस जिले में बना है ?
Explain:- शिवाजी सागर बांध/डैम नीमच जिले में बना हुआ है ।
5. सुमोनिया और मांधाता अभ्यारण म.प्र के किस जिले में स्थित है ?
Explain:- सुमोनिया और मांधाता अभ्यारण म.प्र के खण्डवा जिले में स्थित है ।
6. हीरा भूमिया का मेला कहा लगता है ?
Explain:- हीरा भूमिया का मेला ग्वालियर और गुना जिले में लगता है ।
7. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल कोन थी ?
Explain:- मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल सरला ग्रेवाल बनी थी ।
8. देश का प्रथम मोबाइल बैंक म.प्र के किस जिले में स्थापित किया गया है ?
Explain:- देश का प्रथम मोबाइल बैंक म.प्र के खरगोन जिले में स्थापित किया गया है ।
9. एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट किस जिले में स्थापित किया गया है ?
Explain:- एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा जिले में स्थापित किया गया ।
10. शहीद मेला मध्य प्रदेश में कहा लगता है ?
Explain:- शहीद मेला मध्य प्रदेश में सनावद (गुना) जिले में लगता है ।

Post a Comment