मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 6
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - [ Mp General Knowledge Quiz ] Part - 6
1. मध्य प्रदेश में कहां पर चित्रकूट मंदिर स्थित है ?
Explain:- मध्यप्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट मंदिर स्थित है ।
2. मध्यप्रदेश का सोमनाथ किसे कहा जाता है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का सोमनाथ भोजपुर को कहा जाता है ।
3. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान है जो कि मंडला जिले में स्थित है ।
4. गौर नृत्य मध्यप्रदेश में किस जनजाति से संबंधित है ?
Explain:- गौर नृत्य मडिका जनजाति से संबंधित है ।
5. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कब लागू किया गया ?
Explain:- मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को 2 फरवरी 2005 में लागू किया गया था ।
6. मध्य प्रदेश का एकमात्र घड़ी बनाने का कारखाना कहां स्थित है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का एकमात्र घड़ी बनाने का कारखाना बैतूल जिले में स्थित है ।
7. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहां स्थित है ?
Explain:- एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र उज्जैन जिले में स्थित है ।
8. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
Explain:- जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर है ।
9. भोपाल का पुराना नाम क्या था ?
Explain:- भोपाल का पुराना नाम भोजपाल था जिसकी स्थापना दोस्त मोहम्मद खान ने (1708-1740) में की थी ।
10. मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Explain:- मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से निवाड़ी है ।

Post a Comment