मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 5
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - [ Mp General Knowledge Quiz ] Part - 5
1. मध्य प्रदेश में पानी रोको अभियान कब शुरू हुआ ?
Explain:- मध्य प्रदेश में पानी रोको अभियान 15 Feb 2001 को शुरू किया गया था ।
2. तेंदूपत्ता उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?
Explain:- तेंदूपत्ता उत्पादन करने वाला भारत का पहला राज्य मध्य प्रदेश है ।
3. जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
Explain:- जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया था तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह ( 1980 - 1985 ) थे ।
4. बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?
Explain:- बाल की गुफाएं मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है ।
5. मध्य प्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान किस वर्ष शुरू हुआ ?
Explain:- मध्य प्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान वर्ष 2006 में शुरू किया गया था।
6. घाटीगांव वन्यजीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है ।
Explain:- घाटीगांव वन्यजीव अभ्यारण मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है ।
7. एल्कलाइड कारखाना मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?
Explain:- एल्कलाइड कारखाना मध्य प्रदेश की नीमच जिले में स्थित है ।
8. मध्य प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?
Explain:- मध्य प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन जिले में स्थित है ।
9. भोपाल स्थित विधानसभा भवन को वास्तुकला के लिए आगा खां पुरस्कार से किस वर्ष सम्मानित किया गया था ?
Explain:- वर्ष 2017 में अपनी वस्तुकला के लिए विधानसभा भवन को आगा खां पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
10. मध्य प्रदेश में भारत छोड़ो की शुरुआत कहां से शुरू हुई ?
Explain:- मध्य प्रदेश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत विदिशा ( ग्वालियर रियासत ) से हुई थी ।

Post a Comment