मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [ mp gk questions ] - mp gk mcq in hindi pdf - प्रैक्टिस सेट - 10
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ( mp general knowledge ) से संबंधित सभी mp gk सामान्य ज्ञान प्रश्न ( mp gk mcq in hindi ) जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले सभी सरकारी ( online) या गैर सरकारी (offline) प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - Mp Patwari, Mp Police, Mp Si, Mp Jail Police, Mppsc, Mp professor, Mp Exsice Constable, Group-2, Group-4 etc. mp all exam के लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे। Mp gk mcq का Test देकर आप इन परीक्षाओं में अच्छा Score प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2023 - [ mp gk test in hindi ] Part - 10
MP GK MCQ - 10
1. क्षेत्रफल में म.प्र में सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
Explain:- क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है ।
2. मध्यप्रदेश (MP) का राजकीय भोजन क्या है ?
Explain:- मध्यप्रदेश का राजकीय भोजन पोहा है ।
3. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील किस जिले में स्थित है ?
Explain:- म.प्र की सबसे बड़ी तहसील हट्टा (दमोह) जिले में स्थित है।
4. म.प्र का सबसे साक्षर जिला कौन सा है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का सबसे साक्षर जिला जबलपुर एवं सबसे कम साक्षर जिला अलीराजपुर है ।
5. मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
6. मध्य प्रदेश में नाट्यकला अकादमी कहां स्थापित है ?
Explain:- मध्यप्रदेश में नाट्य कला अकादमी उज्जैन जिले में स्थित है ।
7. कर्क रेखा मध्य प्रदेश के किस भाग से गुजरती है ?
Explain:- कर्क रेखा मध्यप्रदेश के मध्य भाग से होकर गुजरती है ।
8. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कुल कितने वर्ग किमी है ?
Explain:- मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 3,08,000वर्ग KM है।
9. मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में कौन-से वन पाए जाते हैं ?
Explain:- मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में सागोन वन पाए जाते है ।
10. भोपाल की विशाल झील किस राजा द्वारा बनवाई थी?
Explain:- भोपाल की विशाल झील राजा होशंगशाह द्वारा बनवाई गई थी ?

Post a Comment