पेज

बुधवार, 22 मार्च 2023

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - mp gk mcq in hindi pdf | प्रैक्टिस सेट - 4


मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh ) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन ( MCQ ) जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।




मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान |mp gk mcq in hindi | mp gk mcq questions


मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [ Mp General Knowledge Quiz ] Part - 4



 

1. ग्वालियर के लिए में राजा मानसिंह तोमर ने किस मंदिर का निर्माण करवाया था ?





ANSWER= (C) मान मंदिर
Explain:- ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने मान मंदिर का निर्माण करवाया था ।

 

2. किस राजा ने ओरछा जिले की स्थापना की थी ?





ANSWER= (D) राजा रुद्रप्रताप ने
Explain:- राजा रुद्रप्रताप ने ओरछा जिले की स्थापना की थी ।

 

3. सबसे प्राचीन मानव खोपड़ी म.प्र के किस जिले में मिली थी ?





ANSWER= (A) सीहोर
Explain:- सबसे प्राचीन मानव खोपड़ी सीहोर के हथनौरा नामक स्थान से प्राप्त हुई थी ।


4. डॉ. हरिसिंह गौर ने सन् 1899 के किस अधिवेशन में भाग लिया था ?





ANSWER= (C) लाहौर
Explain:- डॉ. हरिसिंह गौर ने 1899 के लाहौर अधिवेशन में भाग लिया था ।

 

5. निम्न में से किस शासक की राजधानी मंडल थी ?





ANSWER= (B) गोंड
Explain:- गोंड वंश की राजधानी मंडल थी ।

 


2 टिप्‍पणियां: